धमतरी
कांग्रेसियों ने खाई ठेठरी-खुरमी, भाजपाई ले रहे भाजी डबका का मज़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 दिसंबर। नगर में इन दिनों छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लंच एवं नाश्ता डिप्लोमेसी (कूटनीति)का दौर चल रहा है। पहले कांग्रेस नेत्री ने अपने नेताओं को ठेठरी-खुरमी, भाजी-चटनी खिलाई, तो कुछ दिनों में उन्हें जिला संगठन का कप्तान बना दिया गया। अब सत्ता पक्ष की एक महिला नेत्री पार्टी जनों, पत्रकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अपने निवास पर बुलाकर छत्तीसगढ़ का पारम्परिक नाश्ता भाजी डबका परोस रही हैं।
मंगलवार को कुरूद के वन्देमातरम वार्ड में नगर पालिका अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी ज्योति चन्द्राकर ने अपने निवास पर पत्रकारों को आमंत्रित कर लाखड़ी भाजी और नया चावल के आटे से बने भाजी डबका और देशी टमाटर, धनिया पत्ती और हरी मिर्च से तैयार सिलबट्टा चटनी का मजेदार भरपेट नाश्ता कराया।
चाय पर चर्चा करते हुए प्रथम नागरिक श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि विगत कई सालों से जारी इस परम्परा को कायम रखते हुए वे शीतकालीन भाजी डबका का आनंद लेने नगर समाज की दिशा और दशा तय करने वाले तबके को अपने निवास पर आमंत्रित करती हैं।
इस दरमियान चाय पर होने वाली चर्चा में हमें नगर और क्षेत्र के भावी विकास योजनाओं के संबंध में बेशकीमती सुझाव और समाज एवं राजनीतिक हलचल की जानकारी भी मिलती है। इसी बहाने हमें लोगों से संवाद स्थापित करने का अवसर भी मिलता है। राजधानी में रहने वाले अपने नेता की कमी को दूर करते हुए विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने क्षेत्रीय विकास से जुड़े प्रश्नों का यथा संभव जवाब देकर पत्रकारों को संतुष्ट करने का प्रयास किया।
इसी तरह कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस नेत्री तारणी नीलम चन्द्राकर ने भी अपने व्यवसायिक परिसर में घर में तैयार छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद चखाया। उनके नेवते पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कई वर्तमान एवं पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ पार्टी नेता पहुंचे। जिन्हें ठेठरी-खुरमी, अरसा-पूरी, देशीसेमी-भाटा, भाजी-चटनी जैसे पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया। जिसका कांग्रेसी नेताओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया। इस लंच डिप्लोमेसी के कुछ दिन बाद ही उन्हें जिला संगठन का प्रमुख बना दिया गया। अब देखना यह है कि सत्तापक्ष से जुड़ी महिला नेत्री की मनोकामना कब पूरी होती है।


