धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 दिसंबर। स्वच्छ भारत मिशन टु पाइंट जीरो के तहत नगर पालिका कुरूद में सूखे एवं गीले कचरे के प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना, पहले से चल रहे संयंत्रों के उन्नयन, विकास तथा पांच साल तक संचालन, संधारण हेतु राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा 96.28 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन और अजय के विकास परक नजरिये को श्रेय दिया है।
कुरूद नगरपालिका को कचरा प्रबंधन के लिए मशीनें लगाने एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार करने के लिए केन्द्र सरकार ने 96 लाख की स्वीकृत प्रदान की है। नगर में कचरा समस्याओं से निपटने हेतु परिषद ने प्रस्ताव पारित कर राइसमिल एरिया में 4 एकड़ जमीन पर कचरा प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार से मशीनें लगाने एवं मनीकंचन केन्द्र तैयार करने राशि माँग की गई थी। 5 दिसम्बर को केन्द्र सरकार ने आदेश जारी कर 96.28 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिससे मशीन लगाने एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पार्षदों के साथ कचरा प्रबंधन के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर बताया कि इस स्वीकृति से नगर में कचरा डंपिंग समस्या से निजात मिलेगी। हमारी परिषद पिछले 9 महिनो से तेज गति से काम कर रही है, बहुत जल्द कुरूद की तस्वीर सुंदरता में बदलेगी। उन्होंने माना कि विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में परिषद द्वारा लिए गए फैसलों से नये नये क्षेत्रों मे विकास कार्य हो रहे है। इसके लिए हम केन्द्र और राज्य सरकार के अभारी हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति मिथिलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, पूर्व पार्षद मूलचंद सिन्हा आदि उपस्थित थे।


