धमतरी

विधायक चंद्राकर ने दिव्यांगों को किया सहायक उपकरण वितरित
04-Dec-2025 6:13 PM
विधायक चंद्राकर ने दिव्यांगों को किया सहायक उपकरण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 4 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्य धारा से वंचित व्यक्तियों को सम्मानजनक स्थान दिलाना सभी का दायित्व है। ईश्वर यदि किसी क्षमता में कमी करता है तो दूसरी क्षमता जोडक़र उस व्यक्ति को विशेष बनाता है।

उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने में सक्रिय सहयोग दें। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि दिव्यांगजनों के हित में शासकीय कार्यालयों में रैंप निर्माण, रोजगार के अवसरों का विस्तार और नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने सभी से बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों की सहायता हेतु आगे आने तथा उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन, जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, राजेश शर्मा, राकेश साहू, चेतन हिंदूजा, कल्पना ध्रुव, डॉ. मनीषा पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा दिव्यांगजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट