धमतरी

कांग्रेसी पार्षदों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी
11-Dec-2025 4:23 PM
कांग्रेसी पार्षदों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

नपा अध्यक्ष ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 11 दिसंबर। परिषद बैठक में लिए गए फैसलों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप सीएमओ और अध्यक्ष पर लगा धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी पार्षदों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारणी चन्द्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हितेन्द्र केला, पूर्व नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने भी मंच पर जाकर सत्तापक्ष के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

गौरतलब है कि विगत 8 दिसम्बर से नगर पालिका कुरूद के समक्ष तंबू तान धरना प्रदर्शन कर रहे उपाध्यक्ष देवव्रत साहू , नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर,  मनीष साहू, मंजू साहू, राखी चंद्राकर,उत्तम साहू, उर्वशी चंद्राकर, अर्जुन ध्रुव का आरोप है कि सीएमओ और अध्यक्ष की मिलीभगत से परिषद बैठक में लिए गए फैसलों के साथ छेड़छाड़ कर नगरहित को ताख में रख लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। सक्षम अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर हम सडक़ पर उतरने मजबूर हुए हैं। जनविरोधी नगर प्रशासन को जगाने एवं कुरूद को बचाने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मांग पुरी होने तक जारी रहेगा।

धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारणी नीलम चन्द्राकर ने कहा कि सत्ता और विधायक की शह पर नगर पालिका के जिम्मेदार लोग मनमानी पर उतर आए हैं, बहुमत के आधार पर फैसला लेने की जगह बिना एजेण्डा पास किए दुकान तोडऩे और कार्यालय स्थांतरण का प्रयास किया जा रहा है। हमारे सभी पार्षदों की इस लड़ाई में पार्टी साथ खडी़ है।

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हितेन्द्र लख्खू केला ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी विकास का विरोध नहीं किया है, किसी का नुकसान कर कुछ लोगों को लाभ पहुचाने की निति के हम खिलाफ है। नगर पालिका को नगर से बाहर ले जाने के फैसले को लेकर भाजपा चाहे तो जनमत संग्रह करवा लें स्थिति साफ हो जाएगी।

 

बुधवार को विपक्षी पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। दिन भर माइक पर सत्ता पक्ष के कच्चे चि_े खोले गए। इस मौके पर प्रमोद साहू, नरेंद्र सोनवानी,महिम शुक्ला, मिलन साहू, चंद्र प्रकाश देवांगन, चुम्मन दीवान, मनोज अग्रवाल, गोकुल साहू, तुकेश साहू, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, गणेश ढीमर आदि उपस्थित थे।

इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे आरोप को आधारहीन बताते हुए हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नगरहित एवं विकास के लिए सदैव राजनीति से उपर उठकर निर्णय लेने की यहाँ शानदार परम्परा रही है। हमने हमेशा जनादेश का सम्मान किया है,

इस बार भी 9 महिने के कार्यकाल में 3 परिषद बैठक कर सारे फैसले आमराय से लिए गए हैं। मैं विपक्षी पार्षदों से अपील करती हूँ कि वे अपनी जिद छोड़ कुरूद की तश्वीर बदलने साथ मिलकर काम करें।


अन्य पोस्ट