धमतरी
कुरुद में एआईसीसी आब्जर्वर ने कांग्रेसियों से की रायशुमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 अक्टूबर। कांग्रेस संगठन में नामधारी नेताओं की जगह कामधारी लोगों की नई टीम तैयार करने राहुल गाँधी की पहल पर चलाये जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत नया जिलाध्यक्ष का चयन करने एआईसीसी से भेजी गई आब्जर्वर ने क्षेत्रीय पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। यहां पर दावेदारों की पारम्परिक गुटबाजी सतह पर साफ दिखी। राहुल की नई कांग्रेस में हिस्सेदारी निभाने अकेले कुरुद क्षेत्र से ही आधे दर्जन कांग्रेसी सामने आ गए।
संगठन सृजन अभियान के तहत नया धमतरी जिलाध्यक्ष का चयन करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त आब्जर्वर राजस्थान की पूर्व मंत्री रेयाना चिश्ती, छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे मंगलवार को भखारा ब्लॉक में रायशुमारी करने के बाद कुरुद पहुंचे।
छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर प्रांगण में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी कुछ दावेदरों ने कर रखी थी। अपने नेता की पैरवी करने गाँव गाँव से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से सियासी माहौल गर्म हो गया। सभाहाल में जब आब्जर्वर ने कांग्रेसजनों की राय पूछी तो चारों दिशाओं से तारणी-तारणी की आवाज आने लगी।
माहौल बिगड़ता देख उन्होंने उत्साही कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और उठकर दूसरे कक्ष में चली गई। जहाँ वे बंद कमरे में अलग-अलग ग्रुप से चर्चा कर उनकी पसंद जानने की कोशिश करने लगी।
इधर, बाहर समर्थकों की खातिरदारी में जुटे दावेदार अपने ही नाम की सिफारिश करने की समझाईश देकर उन्हें आब्जर्वर से मिलने अंदर भेजते रहे।
ज्ञात हो कि संगठन में आमूलचूल परिवर्तन कर पार्टी को नया स्वरूप देने राहुल गांधी की सोच अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है। कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन में तय प्रस्ताव के मुताबिक विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन से लेकर दूसरे मामले में अब जिला अध्यक्ष को असीमित अधिकार देने की बात कही गई है। इसी के मद्देनजर इस बार जिलाध्यक्ष बनने की होड़ में लंबी कतार लग गई है।
कुछ पूर्व विधायक से लेकर पीसीसी मेम्बर, त्रिस्तरीय पंचायत के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों सहित 40 से अधिक नेताओं ने अपना बायोडाटा सौंप जिलाध्यक्ष बनने की तमन्ना जताई है। जिनमें पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, पीसीसी सेकेट्री तारणी-नीलम चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर, पूर्व नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, रमेश पाण्डेय, निशु चन्द्राकर जैसे नेता शामिल हैं। इनमें से कुछ ने अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिए गाँवों से अपने समर्थकों की भीड़ बुलवाई थी।
मीडिया से बात करते हुए आब्जर्वर रेयाना चिश्ती ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं से बात करने के अलावा मैंने कई गाँवों का दौरा कर आमलोगों से बात कि है, उस आधार पर मैं यह कह सकती हूँ कि छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले है। गुटबाजी को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजनीति का एक हिस्सा है, इसे कोई पार्टी खत्म नही कर सकती, हम इसके सकरात्मक पक्ष को अपनी ताकत मानते हैं।
अपने नाम की पैरवी करने बुलाई भीड़ से किसी का मुल्यांकन आप कैसे करेंगी ? जवाब में राजस्थान की महिला नेत्री ने कहा कि मैं तीन दशक से राजनीति में सक्रिय हूँ, कौन किसके इशारे पर क्या कह रहा है सब समझती हूँ, मेरी रिपोर्ट राहुल गाँधी के फार्मूले के अनुसार ही तैयार होगी, पुराने ढर्रे से हटकर अब योग्यता को माहत्व दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा,लेखराम साहू, जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष भरत नाहर, तपन चन्द्राकर, राजकुमारी दीवान, रमेशर साहू, रमेश पाण्डेय, निशु, रजत चन्द्राकर, गोविंद साहू, आशीष शर्मा, प्रमोद-मंजू साहू, देवव्रत, डुमेश साहू, महिम शुक्ला, हितेन्द्र केला, मनोज अग्रवाल, लिली श्रीवास, सुमन साहू, टुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


