धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 अक्टूबर। भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी जीएसटी सुधार जनमानस एवं व्यापारियों को प्राप्त हो रहे फायदे साझा करने व्यापारियों सहित आम लोगों के बीच पहुंचे।
उन्होंने शहर के 100 वर्ष पुरानी दाऊ जी की आयुर्वेदिक दुकान मठ मंदिर चौक, ऑटो पार्ट दुकान महेंद्र खंडेलवाल सुंदर गंज वार्ड, बजरंग अग्रवाल की बर्तन दुकान में जाकर जीएसटी से मिलने वाले दैनिक जीवन में आम जनमानस को होने वाले फायदे से अवगत कराया।
गौरतलब है कि 12 से लेकर 18 फीसदी तक की छूट विशेष कर जीवन रक्षक दवाइयों दी जा रही है ।
इस दौरान नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा पार्षद पिंटू यादव,कुलेश सोनी, सुधीर गांधी, कमलेश गांधी, विजय मोटवानी उपस्थित रहे। श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 वर्षों में भारत की छवि को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु विकसित देश की अग्रणी श्रेणी में खड़ा करने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाए है जो की आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत 2047 के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। जीएसटी सुधार से व्यापारियों एवं आम लोगों को लगातार सुविधा मिल रही है। मोदी जी लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। जीएसटी सुधार भी इसी दिशा में एक प्रमुख कदम है। जिसका लाभ आज लोग अपने दैनिक जीवन में ले रहे हैं। आज देश के हर वर्ग व्यापारी,किसान,युवा, महिलाएं सभी वर्ग के लोगों को जीएसटी का लाभ मिल रहा है जिससे आर्थिक ग्रोथ देश के धरातल पर तेजी से बढ़ेगा साथ ही लोगों के जीवन स्तर में भी बढ़ोतरी निश्चित ही होगी।


