धमतरी

खारुन में डूबा युवक, तलाश
28-Sep-2025 8:29 PM
खारुन में डूबा युवक, तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 सितंबर। भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी के एक युवक की खारुन नदी की तेज बहाव में बह जाने की खबर है, 20 घण्टे बीत जाने के बाद भी युवक की कोई खबर नहीं मिल पाई है। रविवार को भी गोताखोरों की टीम ने काफी देर तक पानी में युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं मिल पाया है। समाचार लिखे जाने रविवार शाम 4 बजे तक युवक की तलाश जारी है।

मिली जानकारी अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी निवासी टोमेश्वर यादव, पंकज यादव, बबलू साहू, सोहन निषाद शनिवार शाम को माता की श्रृंगार लेने रानीतराई गए थे। लौटते वक्त सोहन निषाद (30) ने ग्राम निपानी-टिपानी के पास दुर्ग और धमतरी जिले के बीच बहने वाली खारून नदी में नहाने इच्छा जाहिर की, लेकिन उनके तीनों दोस्तो ने मना कर दिया, तब सोहन ने अकेले नदी नहाने उतरा और तेज बहाव में बहने लगा।

बचाव-बचाव की आवाज सुनकर पास में ही मोबाइल गेम खेल रहे दोस्तों की नजर सोहन पर पड़ी, तब तक सोहन गहरे पानी में चला गया था जिसके चलते किसी ने भी नदी में कूदने हिम्मत नहीं दिखाई और सोहन दोस्तों के नजरों के सामने बहते बहते ओझल हो गया।

 घटना की जानकारी होने पर सोहन के पिता उत्तम निषाद ने भखारा थाना में जानकारी दी। पुलिस घटना स्थल पहुंच गोताखोर के माध्यम से सोहन को ढूढने का प्रयास शुरू कर रही है। अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम को शनिवार को कोई सफलता नहीं मिल पाई। आज सुबह से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि एक युवक नहाने के दौरान खारुन नदी में बह गया है, उसे ढूंढने गोताखोरों की मदद ली जा रही है।


अन्य पोस्ट