धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 सितंबर। नगर पंचायत भखारा के वार्ड क्रमांक 15 में कीचड़ व जलभराव की समस्या को दूर करने यहाँ सीसी रोड और नाली निर्माण कराने जनप्रतिनिधियों एवं तकनीकी टीम ने मौके पर पहुँचकर नापजोख की और सडक़ निर्माण से संबंधित तकनीकी बिंदुओं की जानकारी संकलित की।
ज्ञात हो कि वार्ड 15 के नागरिकों को लम्बे समय से बरसात के दिनों में कीचड़ और जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आवागमन में कठिनाई के कारण न केवल आमजन बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
विधायक प्रतिनिधि हरख जैन की पहल पर परिषद ने इस इलाके में सीसी रोड एवं नाली निर्माण करा इन समस्याओं का स्थायी हल करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर पार्षद गौतमी पटेल, नोहरू पटेल, इंजीनियर ज्योति साहू, पीडब्ल्यूडी के देवा कँवर, रामकृष्ण नेताम, तुलाराम सोनवानी आदि ने मौके का विस्तृत सर्वेक्षण किया।
स्थानीय नागरिकों ने सर्वेक्षण कार्य को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सडक़ वार्ड की जीवनरेखा है। इसके निर्माण से मोहल्ले की सुंदरता के साथ-साथ सफाई व्यवस्था और आवागमन में भी सुविधा होगी।नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सर्वेक्षण उपरांत शीघ्र कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।