धमतरी

कुरुद में रास गरबा का प्रशिक्षण देंगे गुजरात के ट्रेनर
10-Sep-2025 6:31 PM
कुरुद में रास गरबा का प्रशिक्षण देंगे गुजरात के ट्रेनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 10 सितंबर।
शारदीय नवरात्रि पर दो दशकों से कुरुद में चली आ रही परम्परा को कायम रखते हुए इस बार भी रास-गरबा डांडिया महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। गरबा परिवार समिति एवं श्रीराम जानकी महिला समिति द्वारा गुजरात से काबिल प्रशिक्षक बुलाए गए हैं। जो यहाँ के लोगों को गरबा की बारीकियाँ सिखाएंगे। इसको लेकर युवा वर्ग में भारी उत्साह नजऱ आ रहा है। 

गौरतलब है कि नगर में रास गरबा शुरू कराने में विधायक अजय चन्द्राकर की अहम भूमिका रही। उन्हीं के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर गरबा परिवार समिति ने पहले यह बीड़ा उठाया। बाद में राम जानकी महिला समिति भी इस रेस में शामिल हो गई। तब से यहाँ नवरात्रि में स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम एवं चंद्राकार भवन में रास-गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाता है। गत दिनों इसकी तैयारी के लिए गरबा परिवार समिति की बैठक हुई।

जिसमें शामिल पुष्पा तिवारी, प्रसन्न नायडू, कशिश जेठानी, प्रतिमा पिल्लै, वीणा खत्री, भारती सुंदरानी, रेखा तिवारी, सरोजनी नाग, संगीता श्रीवास्तव, सूरज देवांगन, दुर्गेश द्विवेदी, मनीष देवांगन ने बताया कि इस वर्ष गुजरात के राष्ट्रीय प्रशिक्षक सन्नी गिल, रवि भाऱद्वाज, राहुल मारवाड़ी, रोहित राणा, और मेहुल कुमार भिल की टीम के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियो को संगीतमय धुन में गरबा स्टेप्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

22 से 30 सितंबर तक होने वाले इस महा आयोजन के लिए गरबा प्रशिक्षण की रूपरेखा, प्रतिभागियों के लिए नियमावली, महोत्सव की तैयारी, सुरक्षा आदि व्यवस्था के लिए समिति सदस्यो को प्रभार सौंपा वितरण गया है। इसी तरह चंद्राकर भवन कुरूद में होने वाले गरबा महोत्सव के संबंध में श्रीराम जानकी सर्व महिला समिति से जुड़ी दो प्रमुख हस्ती विधानसभा की प्रथम महिला नागरिक प्रतिभा-अजय चन्द्राकर एवं नगर की प्रथम नागरिक ज्योति-भानु चन्द्राकर ने बताया कि गरबा संस्कृत के गर्भ शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘गर्भ’ या ‘मातृत्व का प्रतीक’ होता है। गरबा नृत्य माँ दुर्गा की पूजा और शक्ति का प्रतीक है, साथ ही यह भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है, जो संगीत, कला, और सामाजिक मेलजोल को प्रोत्साहित करता है। 

आयोजन से जुड़ी नेहा चंद्राकर, सुरेखा,नमिता चन्द्राकर, रजनी साहू ने बताया कि इस बार नए कलेवर के साथ हमारी टीम गरबा की तैयारी कर रही है। जिसमें सर्व समाज की बेटियां ,माताएं ,बहने भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी बल्कि सर्व समाज की एकजुटता और समरसता का संदेश भी देंगी। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 से 20 सितंबर के बीच शाम 4 से 6 बजे के बीच होगा।जिसमे सुप्रसिद्ध ट्रेनर पृथ्वीराज द्वारा गरबा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो भी बच्चे या कामकाजी महिलाएं इसमें भाग लेना चाहती हैं, वे फार्म भरकर अपना स्थान सुरक्षित कर सकती हैं।


अन्य पोस्ट