धमतरी

नवागांव में महिला व ग्रीन कमांडो समिति गठित
08-Sep-2025 2:31 PM
नवागांव में महिला व ग्रीन  कमांडो समिति गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 8 सितंबर। मोर गांव मोर अभिमान मिशन के तहत ग्राम पंचायत नवागांव-उमरदा में महिला एवं ग्रीन कमांडो समिति का गठन किया गया।

सरपंच संघ कुरूद के संरक्षक टिकेश साहू ने बताया कि संपूर्ण जनपद क्षेत्र में सरपंच संघ द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में नारी शक्ति को एकजुट किया जा रहा है। जिसके तहत गाँव की जागरूक महिलाओं को संगठित कर स्वच्छता, सुरक्षा एवं नशामुक्त ग्राम बनाने के अभियान में लगाया जा रहा है। इसी क्रम में नवागांव में सर्वसम्मति से गठित समिति में अनीता कंवर को महिला कमांडो का अध्यक्ष बनाया गया है।

इस कार्यक्रम में विहान आजीविका मिशन की आशा साहू एवं सुलोचना चंद्राकर ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महिलाएं आजीविका संवर्धन के कार्यों को अपने रोजमर्रा की जीवनशैली से जोड़ें, तो आत्मनिर्भरता और ग्राम विकास की दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन संभव है। उनकी बातों से प्रभावित होकर महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, नशामुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरपंच टिकेश साहू सहित पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीण

मौजूद थे।


अन्य पोस्ट