धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 सितंबर। सिविल अस्पताल कुरूद में 40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें 10 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। अब तक धमतरी जिला में सर्वाधिक 20 नेत्रदानदाता महादानी कुरूद विकासखंड से हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत इस बार भी कुरूद विकासखण्ड में जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर अविनाश मिश्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी कुरुद नभसिंह कोसले के निर्देशानुसार एवं जिला नोडल अधिकारी
डॉ. राजेश सूर्यवंशी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमराज देवांगन, डॉ. जेपी दीवान, जिला सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. गुरुशरण साहू के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। विकासखण्ड नोडल अधिकारी डॉ. क्षितिज साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत पखवाड़े भर अलग-अलग कार्यक्रम चला जनजागृति लाने का प्रयास किया जाता है।
नेत्र चिकित्सक श्री साहू ने बताया कि अब तक धमतरी जिले में 55 लोग नेत्रदान कर चुके हैं, जिसमें 31 धमतरी से एवं 14 अन्य जिले से हैं, जिसमें सर्वाधिक 20 नेत्रदानदाता महादानी कुरूद विकासखण्ड से है। नेत्रदान के लिए जन जागरुकता लाने के लिए स्कूलों में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि मृत्यु के 6 घण्टे के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए। नेत्रदान लेने के लिए स्वास्थ् विभाग की टीम घर पहुंचकर आंख निकालती है जो नि: शुल्क होता है, यदि किसी व्यक्ति ने नेत्रदान की घोषणा नही किया हो तो भी परिजन मरणोपरांत उसका नेत्रदान कर सकते है। आंख के ऑपरेशन, चश्मा पहनने वाले व्यक्ति, डायबिटीज के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हंै। नेत्रदान के लिए नजदीकी मेडिकल कॅालेज या जिला चिकित्सालय में सम्पर्क कर सकते हैं। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन पुन: दुनिया देख सकते हैं।
इस अवसर पर बीपीएम रोहित पांडेय, डॉ लोमेश कुर्रे, डॉ प्रवीण टण्डन, बीईडी के श्री ठाकुर, बालाजी सिन्हा, राजकुमार साहू एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।।