धमतरी

जिपं सदस्य ने किया सांस्कृतिक शेड का लोकार्पण
30-Aug-2025 3:54 PM
जिपं सदस्य ने किया सांस्कृतिक शेड का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 30 अगस्त। अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम भोथली में जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने 16.17 लाख रुपए की लागत से तैयार सांस्कृतिक शेड का लोकार्पण किया। कुरूद मंडी अध्यक्ष रहते उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर यह घोषणा की थी। ग्राम भोथली में ग्रामीणों द्वारा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर को बतौर मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कुरूद विधानसभा की छाया विधायक, जिला पंचायत पूर्व सभापति तारिणी चन्द्राकर अति विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री चन्द्राकर ने कहा कि नव निर्मित शेड सामाजिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जहाँ लोग एकजुट होकर विचार-विमर्श और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। यह शेड न केवल लोगों को एक छत के नीचे लाने का काम करेगा, बल्कि समाज में आपसी मेलजोल और सांस्कृतिक धरोहर को भी सशक्त करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा संकल्प है कि गांव-गांव और में ऐसे सामुदायिक ढांचे तैयार हों, जो लोगों के लिए सहजता से उपलब्ध हों और उन्हें अपने विचारों को साझा करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का अवसर मिले।

विशेष अतिथि श्रीमती चन्द्राकर ने सभी माताओं-बहनों को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि तीजा छत्तीसगढ़ में नारी शक्ति के मान, सम्मान और दृढ़ निश्चय का महत्वपूर्ण पर्व है। निर्जला व्रत रखकर अपने पति-परिवार की सुरक्षा और समृद्धि की कामना करने वाली महिलाएँ छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए हम इसे मातृशक्ति और सम्मान के पर्व के रूप में मनाते हैं।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत भोथली सरपंच योगेश साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, पूर्व सरपंच ईश्वरी साहू, दिनेश्वरी देवांगन, त्रिभुवन साहू, लीला साहू, पोखराज नेताम, सुरेंद्र देवांगन, नाहरू यादव, लोमश देवांगन, विवेकानंद सेन,कुंभदास मानिकपुरी, कुंजबिहारी, भागवत, ज्ञानु, मोनू, दिनेश, कुलभूषण, दानू, नेमी, जगे, राकेश, रमा, एवं बजरंग दल के युवा साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट