धमतरी

नपं अध्यक्ष ने दी तीज पर्व की बधाई
28-Aug-2025 7:54 PM
नपं अध्यक्ष ने दी तीज पर्व की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 अगस्त। नगर पंचायत के भखारा भठेली के पुराना बाजार चौक दुर्गा मंच में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुई नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने सभी महिलाओं को तीज पर्व की बधाई देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

 तीजा पर्व पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में भक्ति, सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि ये पर्व हमारी संस्कृति, आस्था और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक हैं। गणेश चतुर्थी जहां विघ्नहर्ता श्री गणेश की आराधना का पर्व है, वहीं तीजा महिलाओं की आस्था और परिवार की मंगलकामना से जुड़ा हुआ है।

पर्युषण पर्व  हमें अपनी गलती को मानकर सभी से क्षमा याचना करने का सन्देश देता है।

जनता का आग्रह स्वीकार करते हुए विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने  भजन और छत्तीसगढ़ी गीत सुनाकर खूब ताली बटोरी। इस अवसर पर पार्षद गण हितेंद्र साहू, छबिलाल निर्मलकर, भूपेंद्र यादव, परदेशी कँवर, चंद्रप्रकाश साहू, संतोष साहू, बस्ती पंचायत अध्यक्ष नेकराम बंधु, दिनेश साहू, जीतेन्द्र तेलासी, एसडी मानिकपुरी, झम्मन रामायनी, ईश्वरी साहू सहित आयोजन समिति सदस्य, तीज हारिन बहनें उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट