धमतरी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 25 अगस्त। ब्रह्माकुमारीज और सिविल अस्पताल कुरूद के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 लोगों ने रक्तदान कर जरुरतमंदों को जीवन दान देने का संकल्प पूरा किया।
सिविल अस्पताल कुरूद में आयोजित रक्तदान शिविर एसडीएम नभसिंह कोसले, जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू वंदे मातरम समिति प्रमुख भानु चंद्राकर नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, बीएमओ डॉ. हेमराज देवांगन बतौर अतिथि मौजूद थे। ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने बताया कि दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य स्मृति पर पूरे भारत में एक लाख यूनिट रक्तदान करवा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा मानवता की सेवा को यह स्मृति दिवस समर्पित करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हम यहाँ मानव सेवा में समर्पित हुए हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मैं आज 18 वीं बार रक्तदान करूंगा, क्योंकि हम एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों को नया जीवनदान दे सकते हैं जो मानव कल्याण में हमारा महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है, इसलिए रक्तदान को महादान का दर्जा दिया जाता है।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए। रक्तदान शिविर की सफलता में जिला चिकित्सालय ब्लड यूनिट से भारती साहू, गायत्री साहू, सुंदर सोढ़ी, तेजेश्वरी साहू, बीपीएम रोहित पांडे सहित स्वास्थ्य कर्मीयों का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन हरीश देवांगन ने किया।


