धमतरी

सडक़ों के गड्ढों से आम लोगों को निजात दिलाएगी साय सरकार -चेतन हिन्दूजा
23-Aug-2025 8:19 PM
सडक़ों के गड्ढों से आम लोगों को निजात दिलाएगी साय सरकार -चेतन हिन्दूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 अगस्त। प्रदेश की साय सरकार ने प्रदेश की सडक़ों को गड्ढामुक्त करने के लिए 200 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा ने कहा कि बारिश के दिनों में सडक़ों में गड्ढे हो जाते है, उन गड्ढों को भरने के लिए साय सरकार के द्वारा 200 करोड़ रुपए की मंजूरी देना एक ऐतिहासिक निर्णय है। बारिश के ठीक बाद मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा और लोगो को गड्ढों से निजात मिलेगी। साय सरकार का निर्णय दर्शाता है कि सरकार को आम जनता की परेशानी से सीधा वास्ता है। भूपेश बघेल के कार्यकाल में देखा गया था कि बारिश में सडक़ों में सिर्फ गड्ढों का राज होता था और लोगों को बारिश के बाद भी गड्ढों के कारण बेहाल होना पड़ता था, अब साय सरकार आ गयी है, इसलिए ऐसा निर्णय लिया जा रहा जो जनता के हित में है। सरकार ने न सिर्फ गड्ढों को भरने के किए राशि स्वीकृत की बल्कि लगातार नए सडक़ों की स्वीकृति भी प्रदान की जा रही है। आवागमन का सुलभ साधन न सिर्फ लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करता है बल्कि विकास की संभावनाओं को प्रबल करता है , बल्कि विकास के नये द्वार भी खुलते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है, इसलिए उनके द्वारा सीधे तौर पर आमजनता को राहत प्रदान करने वाले कार्य किये जा रहे हंै।


अन्य पोस्ट