धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश व विधायक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा कुरूद विधानसभा के भखारा क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद वृक्षारोपण कराया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से पंचायत द्वारा चिन्हित भूमि पर सैकड़ों फलदार पौधों का रोपण और उनके संरक्षण का इंतजाम किया जा रहा है।
भखारा क्षेत्र के ग्राम भेन्ड्रा, सेमरा, गातापार, सिलीडिही, खपरी, कानामूका आदि गाँव में गत दिनों हुए हुए सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के हजारों फलदायी पौधे लगाया गया। जलवायु संरक्षण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने कहा कि मोदी जी ने पूरे देशवासियों से पर्यावरण संरक्षण व भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने अपील की है। जिसके तहत हम क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने कहा कि मोदी जी की सोच हमेशा दूरदृष्टिता पर अधारित होती है। इस बार उन्होंने पृथ्वी और जीवन पर मंडराते खतरे को भांप पर्यावरण संरक्षण, एवं भूमिगत जलस्तर को सुधारने प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाने की भावुक अपील की है। जिसका समाज में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश एवं क्षेत्र की चिंता करने वाले हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक अजय चंद्राकर को मैं धन्यवाद देती हूँ। कुरुद रेंजर संदीप सोम ने बताया कि 1 अगस्त से शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक दर्जनों गावों में हजारों पौधों का रोपण किया गया है। पंचायत की मांग पर वन विभाग आगे भी इस कार्यक्रम को जारी रखेगा।
इस मौके पर जनपद सभापति हेमंत साहू, गंगा बाई, ठाकुर राम साहू, मंडल अध्यक्ष रवि सिन्हा, सोसाइटी अध्यक्ष पंकज सिन्हा, सरपंच रुचि देवांगन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं फारेस्ट विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।


