धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अगस्त। बच्चों और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब धमतरी ने अपने जन्मदिन माह को सामाजिक सेवा के रंग में रंगते हुए मुजगाहन आंगनबाड़ी स्कूल में एक हैंडवास स्टेशन का शुभारंभ किया।
इनरव्हील क्लब के जन्मदिन के इस मौके पर बच्चों और महिलाओं के लिए कई प्रेरक और कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मच्छरदानी और सैनिटरी पैड बांटे गए, बच्चों के पोषण हेतु फल वितरित किए गए।
पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए पौधारोपण और डस्टबिन उपयोग को बढ़ावा दिया गया। साथ ही शिक्षाप्रद मोबाइल नाटक और नि:शुल्क दंत जांच का आयोजन किया गया। इस नेक पहल में माया खंडेलवाल, ममता लुंकड़, ऋतु लूनावत, मधुरी खंडेलवाल मीनल अग्रवाल का योगदान रहा। कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सचिव नेहा लाठ, श्रुति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तारा झावर, ज्योति गोयल, रमा अग्रवाल, इला मेहता, ओमलता राठी, पायल गोयल, माला महावर, जाग्रति दोशी, रश्मि श्रीवास्तव, हेमल दोशी, मनीषा साहा, माया खंडेलवाल, मोना जैन, कामना जैन, दिशा महावर, सरिता अग्रवाल, अनीता मित्तल, पूनम मित्तल, ममता लुंकड़, बीजल मेहता और कृष्णा अग्रवाल की सक्रिय भागीदारी रही।।


