धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस, पौधरोपण एवं नगर विकास से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगवाने नगर पंचायत कुरूद में पीआईसी की बैठक हुई। पार्षद निधि एवं अन्य मद से होने वाले कार्यों का निविदा दर अनुमोदित किया गया।
सोमवार को अध्यक्ष कक्ष में नपंध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की अध्यक्षता मे हुई पीआईसी की बैठक में 10 बिंदुओं वाले नगर विकास के एजेण्डा पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से 15 अगस्त तैयारी के लिए व्यय स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 15 में आंगनबाड़ी भवन निविदा स्वीकृति, महिलाओं से वृक्षारोपण करा उन्हें साल भर देखभाल करने की जि़म्मेदारी सौपने सहित छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों की स्वीकृति एवं पार्षद निधि से होने वाले कार्यों अनुमोदन किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापती मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता, इंजीनियर बीआर सिन्हा, नवीन चन्द्राकर एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए।


