धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अगस्त। भाई बहन के प्रेम स्नेह रक्षा के पावन पर्व को यादगार बनाने ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा एक पेड़ बहन के नाम से अभियान चलाया गया। जिसके तहत गाँव के विभिन्न स्थानों में बरगद, बेल, बादाम जैसे फलदार प्रजाति के पौधे लगाए गए। शनिवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा उपाध्यक्ष महेंद्र साहू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने ग्राम जोरातराई के मुक्तिधाम में साफ सफाई कर बरगद सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महेंद्र साहू का कहना है कि जिस प्रकार हम अपने परिवार को संरक्षित कर रखते है, सुख दु:ख में सब साथ रहते हैं,उसी प्रकार पर्यावरण भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है उसके सृजन और सुरक्षा हमारा हमने साथियों संग आज शमशान घाट की साफ सफाई कर राखी पर्व को यादगार बनाने के लिए एक पेड़ बहन के नाम से वृक्षारोपण किया है। जिसमें ग्राम पटेल महेन्द्र साहू, चुरामन साहू, सेक्टर अध्यक्ष सौरभ पाल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र निर्मलकर, वीरू साहू, गणेश, घनश्याम साहू, शिव देवांगन, भारत यादव, कन्हैया साहू आदि ने पौधे रोपकर सुरक्षा के लिए कांटा घेरा लगाया। सभी ने पौधों को पेंड बनने तक देखभाल करने एवं पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया।।


