धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 अगस्त। नगर पंचायत भखारा भठेली में पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया। मुफ्त में खाद्यान्न सुरक्षा दिलाने वाला कार्ड पाकर हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई। सभी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं नपंध्यक्ष को दिल से दुआ दी।
नगर पंचायत भखारा में आयोजित एक सादे समारोह में अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक अजय चंद्राकर के मंशानुरूप खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत अन्नपूर्णा योजना एवं विभिन्न प्रकार के पात्र नागरिकों के लिए तैयार नया राशनकार्ड का वितरण किया गया। अध्यक्ष श्रीमती जैन ने बताया कि हमारी परिषद ने प्राप्त आवेदनों का परिक्षण कर पात्र लोगों का राशनकार्ड बनवाया है। जिसके तहत अब चयनित हितग्राहियों को 10 किलो चावल नि:शुल्क तथा 25 किलो चावल 1 रुपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह प्राप्त करने की पात्रता होगी।
हमारा प्रयास है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, खासकर गरीब तबका सरकारी योजनाओं से वंचित ना हो इसके लिए सभी पार्षदों एवं कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किया गया है। इस अवसर पर पार्षद छबीलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, भूपेस्वरी चंदेल, मेघनाथ साहू, परदेशी कँवर, अविनाश गौर, झम्मन साहू, भानुप्रताप गायकवाड़, चांदनी साहू, अंजू साहू, भूपेंद्र यादव, खेमलता साहू, दुमेन्द्र गैंगबेल, गौतमी पटेल व चोवा ढीढी सहित हितग्राही महिला पुरुष उपस्थित थे।।


