धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अगस्त। कुरुद ब्लॉक सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात कर 50 लाख रुपए तक के काम के लिए पंचायत को कार्य एजेंसी बनाने सहित सरपंचों को हो रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी देकर निदान करने का निवेदन किया।
धमतरी कलेक्टर श्री मिश्रा से मुलाकात कर कुरुद ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू, संरक्षक टिकेश साहू, सचिव चेतन देवांगन, कोषाध्यक्ष जयमित्र साहू एवं मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने बताया कि 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्य पंचायत के माध्यम से कराये जाने के शासकीय आदेश के बाद भी कुरुद ब्लॉक में स्वीकृत इक्का दुक्का कार्यों को पंचायत को न देकर ठेका पद्धति से कराया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। सरपंच संघ ने जोर देकर कहा कि शासन के आदेशानुसार 50 लाख तक के काम को पंचायत के माध्यम से कराने का आदेश जारी कर एजेंसियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। ऐसा होने से विकास कार्य की गुणवत्ता और कार्य में तेजी आयेगी। इससे पंचायती राज व्यवस्था को बल मिलेगा। सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जनपद एवं जिलास्तर पर सरपंच सचिवों के साथ जिला प्रशासन की त्रैमासिक बैठक रखा जाये ताकि प्रशासनिक कार्यो को बेहतर तालमेल के साथ समय पर पूरा किया जा सके। इसके अलावा जहां पर सचिव के पद रिक्त है या जहां पर सरपंच एवं सचिव के बीच तालमेल नही बैठ पा रहा है वहां की व्यस्था दुरुस्त कर स्थायी सचिव नियुक्त किया जाये। सरपंचों की मांगों को गंभीरता से सुनकर कलेक्टर ने जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।


