धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 अगस्त। कोसमर्रा संकुल की आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं महिला, बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सभापति सिन्धु बैस ने बच्चों में कुपोषण एक गंभीर समस्या बताते हुए इसके खिलाफ सामुहिक जंग छेडऩे का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कुपोषण से बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं सामाजिक विकास अवरुद्ध होता है, जिससे उनका संपूर्ण जीवन प्रभावित हो जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं कुपोषण का ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें बच्चों का वजन माप कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर के ग्रोथ का पता लगा माता-पिता को खान पान में उचित ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने बच्चों के साथ बड़े लोगों में बीपी, सुगर, हृदय रोग, कैंसर की बढ़ती बीमारी पर चिंता जताते हुए इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। जनपद सभापति ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी आरोग्य मंदिर में एम्बूलेंस सुविधा और प्रर्याप्त संख्या में नर्स तैनात करने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने सभी मितानिनों को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी सरिता कुशवाहा, अंजू साहू, खिलेश्वरी सोनवानी, सुरेखा निर्मलकर, संतोषी साहू, लता निषाद, सुनिता कश्यप आदि उपस्थित थीं।


