धमतरी

कुरुद मंडी में प्रधानमंत्री किसान दिवस का आयोजन
02-Aug-2025 7:04 PM
कुरुद मंडी में प्रधानमंत्री किसान दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 2 अगस्त। देश भर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त डाली गई। इस मौके को यादगार बनाने कृषि मंडी प्रागंण में प्रधानमंत्री किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों ने पीएम को स्क्रीन पर लाइव देखा और सुना।

शनिवार को नई मंडी कुरूद में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में बतौर अतिथि नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, कालेज समिति अध्यक्ष टिकेश साहू ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने बीते सालों में किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएँ लागू की। पीएम किसान सम्मान निधि के तौर पर कृषकों को तीन किस्तों में 6000 रूपये प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदाय की जा रही है। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री ने 20 वीं किस्त देश भर के कृषकों के खातों में अंतरित किया है। क्षेत्रीय नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है। ताकि धरती पुत्रों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए।

 इस अवसर पर जनपद सभापति सिंन्धु बैस, उर्वशी बांधेकर, जिला उपाध्यक्ष राईस मिल एसोसिएशन धमतरी अनिल चन्द्राकर, विजय केला. सुनील अग्रवाल,पार्षद मिथलेश बैस, रविप्रकाश मानिकपुरी, कविता चन्द्रकार, राजकुमारी ध्रुव, कृषि अधिकारी सीआर साहू, मंडी सचिव राजकुमार रात्रे, उद्यान अधीक्षक एचडी. पैकरा, प्रेमलाल ठाकुर, रेमन साहू, अम्बरीश चन्द्रकार, टीलेश्वर बैस, योगेन्द्र साहू, आशीष साहू, अश्वनी सिन्हा, दिलीप साहू, आदित्य मेश्राम, अशोक पटेल, सरोज देवागंन, बालाराम चन्द्रकार,  चुम्मनलाल साहू, आकाश पाटले, अमित बघेल, मधूसूदन बन्छोर सहित किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट