धमतरी

मण्डल व सेक्टर कमेटी गठन के लिए राजेंद्र सोनी गुरूर
28-Jul-2025 7:25 PM
मण्डल व सेक्टर कमेटी गठन के लिए राजेंद्र सोनी गुरूर

ब्लॉक प्रभारी नियुक्त

नगरी, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से महामंत्री सकलेन कामदार  ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में संगठनात्मक मजबूति के लिये मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुनर्ग$ठन करने हेतु प्रदेश के सभी ब्लाकों में ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया है। इसी क्रम में नगरी के पूर्व मंडी अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजेंद्र सोनी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग़ुरूर का ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया है।

ब्लॉक प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सेक्टर कमेटी के लिए गठित जि़ला प्रभारी व जि़ला संगठन प्रभारी सहित जि़ला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष से समन्वय बनाकर मण्डल कमेटी गठन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। ब्लॉक प्रभारी अपने प्रभार ब्लॉक के ब्लॉक कार्यकारिणी सहित ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से 21 सदस्य की मण्डल कमेटी का गठन करेंगे।

गठन प्रक्रिया में विधायक, पुर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से समन्वय बनायेंगे, साथ ही 31 जुलाई तक गठन प्रक्रिया पूरी करके सूची जि़ला से पीसीसी भेजने का निर्देश दिया गया है।

 ज्ञात हो कि श्री सोनी को पूर्व में कांग्रेस संगठन की ओर से चुनाव प्रभारी बनाने समेत अन्य जो भी जवाबदारी दिया गया था उसका निर्वहन समर्पण भावना के साथ कर पार्टी के आदेश का पालन किया और अपनी जवाबदारी बेहतर ढंग से निभाया। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें गुरुर में मंडल व सेक्टर कमेटी गठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री सोनी ने कहा कि जल्द ही गुरुर में बैठक लेकर वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से कमेटी गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।


अन्य पोस्ट