धमतरी

एकल विद्यालय कार्यशाला में गुरूजनों का सम्मान
28-Jul-2025 7:25 PM
एकल विद्यालय कार्यशाला में गुरूजनों का सम्मान

कैम्प के जवानों को रक्षा सूत्र बांधने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 28 जुलाई। विकासखंड नगरी में संचालित एकल विद्यालय संच समिति की मासिक कार्यशाला गायत्री मंदिर परिसर, रानीगांव में हुई। कार्यशाला में पंचमुखी शिक्षा के सभी प्रकल्प पर विमर्श हुआ। नगरी संच के सभी पदाधिकारी व एकल विद्यालय के सभी आचार्यगण उपस्थित हुए।

समिति के महेन्द्र नेताम ने बताया कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों में आज भी विद्यालय नहीं है, ऐसे विभिन्न ग्रामों में एकल विद्यालय संचालित हैं। एकल अभियान समिति के माध्यम से इनका संचालन होता है। इन विद्यालयों में पंचमुखी शिक्षा - प्राथमिक शिक्षा, जागरण, ग्राम स्वराज, आरोग्य शिक्षा एवं संस्कार शिक्षा के तहत बच्चों को शिक्षा के माध्यम से अलख जगाने का काम किया जाता है। एकल अभियान में गुरू पूर्णिमा का महत्व है, कार्यशाला में गुरू पूजन कर संच के सभी आचार्यों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। एकल महिला स्नेह संपर्क परिवार द्वारा सीआरपीएफ पुलिस कैम्प के भाईयों को रक्षा सूत्र बांधने का निर्णय लिया गया।

कार्यशाला में एकल समिति के अध्यक्ष प्रयाग बिसेन, उपाध्यक्ष आरपी साहू, सचिव मोतीलाल दिवाकर, कोषाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, महिला स्नेह संपर्क परिवार प्रभारी दिनेश्वरी नेताम, लक्ष्मी ठाकरे, सविता मानिकपुरी, संच प्रभारी भोजलाल सोरी, राजिम अंचल से शिक्षक दीवान व सभी संच के आचार्यगण शामिल हुए।


अन्य पोस्ट