धमतरी

विधायक ने किया अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण
26-Jul-2025 7:44 PM
विधायक ने किया अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 जुलाई। ग्राम पंचायत संकरी में प्रायमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बच्चे जितने शिक्षित होंगे, उतना आगे बढ़ेंगे ।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम संकरी पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री श्री चन्द्राकर ने कहा कि तकनीकी और उच्च शिक्षा को ध्यान में रख कुरूद विधानसभा में नवोदय, केवि, कृषि महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, लॉ एवं नर्सिंग कॉलेज, भखारा महाविद्यालय सिर्री में बीएससी, बीकॉम, बीए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुरूद बहुत आगे निकल चुका है।

उन्होंने माना कि पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग होम वकालत की पढ़ाई करने वालों को नौकरी के अलावा स्व रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।

कार्यक्रम में जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, नपं अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, मनीषा साहू, झागेश्वर ध्रुव, श्रीराम श्रीहोल, लोकेश साहू, देवेंद्र साहू, थानेश्वर तारक महामंत्री, सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू, रामखिलावन, दीनदयाल, भगवानी साहू, दिलीप चक्रधारी, ईश्वरी तारक, थानेश्वर साहू, रूपचंद देवांगन, त्रिलोचन साहू, नरेंद्र ध्रुवंशी, जयमित्र साहू, रामजी, गज्जू साहू, पवन साहू, देशात सिंहा, लेखराम सिन्हा, इंद्रनारायण, गणेश तारक, महेश साहू, महेंद्र, योगेश, राजेंद्र साहू, डागेश सेन, देवेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट