धमतरी

कुरुद ब्लॉक के सरपंचों को नेता-अफसरों ने सिखाए सरपंची के गुर
22-Jul-2025 7:22 PM
कुरुद ब्लॉक के सरपंचों को नेता-अफसरों  ने सिखाए सरपंची के गुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 जुलाई। पंचायती राज अधिनियम, कर संग्रहण, निर्माण कार्य, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आजीविका मिशन आदि योजनाओं की जानकारी देने कुरूद ब्लॉक के सरपंचों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ नेताओं ने सरपंची करने के गुर सीखाया।

प्रथम अरोरा केंद्र राखी कुरुद में जनपद पंचायत कुरुद द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने कहा कि सरपंचों के कंधों पर गांव के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी है। आपकी नीतियां, कार्यशैली और दृष्टिकोण ही गांव के भविष्य को निर्धारित करेगी। उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने बताया कि ग्रामसभा को सशक्त बनाने से पंचायत की आत्मा जीवंत होती है।

प्रशिक्षण से प्रशासनिक समझ और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम पंचायतों का कुशल नेतृत्व ही ग्रामीण विकास की नींव है। सरपंच ग्राम विकास योजनाओं के संवाहक होते हैं। उन्होंने सरपंचों से न्याय, पारदर्शिता और सहभागिता के सिद्धांतों पर चलकर अपने कार्यों का निष्पादन करने की अपील की। कुरुद ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमें काफी उपयोगी जानकारी मिली।

हमने जिला पंचायत सीईओ से कहा है कि कम से कम तीन महीने में एक बार सभी विभाग के अधिकारियों, पंचायत सचिव और सरपंचों की संयुक्त मीटिंग कराई जाए इससे सरपंचों को बहुत कुछ सीखने ओर जानने का मौका मिलेगा। साथ ही अंतरविभागीय अड़चने दूर होने से हम अपने गांवों का बहुत ही अच्छा विकास करा सकेंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने सभी सरपंचों को बधाई देते हुए कुरुद जनपद को साथ मिलकर आगे ले जाने के लिए सहयोग मांगा। इस अवसर पर सीईओ अमीत सेन, सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू, संरक्षक डिलन चंद्राकर, जानू साहू, पूरण घृतलहरे, पूजा साहू, पुष्पलता साहू, चेतन देवांगन, ज्योति मांडवी, दुलार साहू, ओमप्रकाश साहू सहित सरपंच गण ब्लॉक एवं जिला के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट