धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 जुलाई। गौरव ग्राम पंचायत खिसोरा में सरपंच राखी साहू की अगुवाई में तालाब किनारे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस नेक काम में पंचगण एवं प्रबुद्ध नागरिक भी सहभागी बने।
मगरलोड ब्लॉक के गौरव ग्राम पंचायत खिसोरा में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर ग्रामीणों द्वारा इनको बड़ा होने तक संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। मगरलोड ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष राखी साहू ने वृक्षारोपण के महत्व का उल्लेख करते हुए बताया कि वृक्ष ही हमें जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। प्लास्टिक और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अब गाँवों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इससे लडऩे के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है। वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती साहू ने टेकनोलोजी का उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, मोबाइल चलाने के लिए हम ऐसा कर सकते हैं तो फिर प्राणदायी ऑक्सीजन का सृजन करने वाले पेड़ों की संख्या बढाने में हम पीछे क्यों रहें। वातावरण से हानिकारक प्रभावों को रोक इंसान को जीवित रहने हेतु हरे-भरे पेड़ का होना जरूरी है।
इस अवसर पर उपसरपंच नंदूबाई पटेल,पंच अनिला पटेल, रमाबाई, मेषलता पटेल, रामबती साहू, हुलेश निषाद, कलेंद्री बाई, मुस्ताक खान, सचिन साहू, चैनसिंग,पीलाराम साहू ,गजेंद्र पटेल, नागेंद्र ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष विष्णुराम साहू, कमलनारायण निषाद, तीरथ साहू, योगेश्वर साहू ,युगल, राजेन्द्र पटेल, बिरसिंग ध्रुव, मंथीर पाल, अनिता पटेल, दशरथ पाल आदि उपस्थित थे।