धमतरी

जनपद सभापति का पति बैठक में शामिल, विपक्ष ने की आपत्ति
21-Jul-2025 4:32 PM
जनपद सभापति का पति बैठक में शामिल, विपक्ष ने की आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 जुलाई। कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य लिली श्रीवास ने प्रशासन से शिकायत करते हुए जनपद पंचायत कुरूद की स्वच्छता समिति बैठक में महिला सभापति के साथ उसके पति के बैठने की बात पर आपत्ति जताते हुए इसे लोकतंत्र और पंचायत व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना निरुपित किया है। उन्होंने इस गैरसंवैधानिक कृत्य के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रेस को जारी अपने लिखित बयान में ग्राम सिर्री की जनपद सदस्य लिली श्रीवास ने इसे महिला जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का खुला उल्लंघन मानते हुए कहा कि यह घटना स्पष्ट रूप से  ‘प्रॉक्सी राज ’ की ओर इशारा करती है, जहाँ महिला प्रतिनिधियों के नाम पर उनके परिजन शासन कर रहे हैं। यह स्थिति न केवल संविधान के खिलाफ है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।

उन्होंने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा यदि एक महिला प्रतिनिधि स्वयं बैठक में उपस्थित हैं, तो उनके पति को अधिकार किसने दिया? अधिकारीगण इस पूरे घटनाक्रम में मौन क्यों हैं? भाजपा राज में क्या जनप्रतिनिधियों के नाम पर केवल परछाइयाँ बैठेंगी?  क्या महिला सशक्तिकरण केवल कागज़ों तक सीमित रहेगा?

कांग्रेस नेत्री लिली श्रीवास ने मांग कि है कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच कर संबंधित अधिकारी व समिति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए ,जनप्रतिनिधि के नाम पर किसी भी प्रकार का अवैध प्रतिनिधित्व तत्काल रोका जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दृढ़ प्रशासनिक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा तभी संभव है जब नियम सबके लिए समान हों।

 

 चुने गए प्रतिनिधियों के स्थान पर कोई और कार्य न करें। हम महिला शसक्तीकरण की बात करते है जब तक महिला स्वयं प्रतिनिधित्व नहीं करेगी या केवल आरक्षण के नाम पर ही महिला खाली जगह पूर्ति करेगी तो महिला कभी स्वयं में शसक्त नहीं हो पाएगी अगर इस तरह की घटना होते रही तो महिला स्वयं आगे नहीं बढ़ पाएगी।

इस संबंध में जब सीईओ अमीत सेन से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

जबकि जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने बताया कि यह घटना बैठक समाप्त होने के बाद की है। जब किसी पारिवारिक कारण से सभापति का पति अंजाने में बैठक कक्ष में प्रवेश किया। तभी किसी ने फोटो उतार ली, लेकिन उसने समिति की बैठक में भागीदारी नहीं की है।


अन्य पोस्ट