धमतरी

विधायक अजय के प्रयास से कुरुद को मिली दस करोड़ की मंजूरी
19-Jul-2025 7:51 PM
विधायक अजय के प्रयास से कुरुद को मिली दस करोड़ की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 19 जुलाई। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने इस बार के संक्षिप्त सत्र में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सरकार से करोड़ों रुपये की स्वीकृति पा ली है।

गौरतलब है कि जब से कुरुद विधानसभा की कमान अजय चन्द्राकर ने सम्हाली है, तब से क्षेत्र कहां से कहां पहुंच गया है। इस बात के लिए उनके धूर राजनीतिक विरोधी भी प्रशंसा करते हैं। अभी कुछ दिनों चले विधानसभा सत्र में उन्होंने सरकार से विकास कार्य से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगवा ली। जिससे क्षेत्र में मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन और अजय का विकास रथ निरंतर गतिमान है।

नपंअध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि राज्य सरकार से विधायक अजय चन्द्राकर की अनुशंसा पर नगर पंचायत कुरुद के बायपास रोड में इंडोर स्टेडियम बनाने 3 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

 विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे नेता अपने गृह नगर के साथ साथ पुरे विधानसभा को संवारने का इरादा रखते हैं। इसी के तहत कुरूद विधानसभा को विकास की दो नई सौगातें मिली है। जिसमें पुल-पुलिया और सडक़ निर्माण के लिए 6.61 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति शामिल हैं।

3.50 करोड़ रुपए की लागत से गोबर-परसवानी मार्ग पर पुल-पुलिया सहित 2 किमी. पक्की सडक़ निर्माण होगा। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। इसी प्रकार 3.10 करोड़ रुपये से सेमरा कबीर गुफा से 2.20 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण कराया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, और क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने अपने विधायक को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट