धमतरी

बदहाल सडक़ों के खिलाफ युवा उतरे मैदान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 जुलाई। युवा कांग्रेस सिहावा विधानसभा अध्यक्ष सोनू चौहान निर्देशानुसार नगरी ब्लॉक द्वारा ‘युवा संकल्प सडक़ ’ नामक जनहित अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान क्षेत्र की जर्जर और खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत की मांग को लेकर चलाया जा रहा है।
इस अभियान का नेतृत्व युवा कांग्रेस नगरी ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक बंजारे द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की मुख्य सडक़ें लंबे समय से खराब स्थिति में हैं, जिससे आम नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों, बुज़ुर्गों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री बंजारे ने कहा -ये सिर्फ सडक़ों की बात नहीं है, ये जनता की असुविधा, दुर्घटनाओं के खतरे और प्रशासनिक लापरवाही की कहानी है। युवा अब चुप नहीं बैठेंगे।
‘युवा संकल्प सडक़ ’ अभियान के अंतर्गत जल्द ही क्षेत्र में पदयात्रा, ज्ञापन सौंपना, जन जागरूकता रैलियाँ और सोशल मीडिया पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। यदि शीघ्र कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी।
इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की।