धमतरी

पर्यावरण मित्रों ने ओड़ के घने जंगलों में की ट्रैकिंग
16-Jul-2025 3:38 PM
पर्यावरण मित्रों ने ओड़ के  घने जंगलों में की ट्रैकिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 16 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से नगर के पर्यावरण मित्रों ने कुलाप-कालीपगार-बनियाधस जलप्रपात की ट्रैकिंग की। साथ ही घने जंगलों में बाइक ट्रैकिंग करते हुए ओड़शा के सुनाबेडा वाइल्डलाइफ सेन्चुरी का अध्ययन किया।    

गरियांबंद जिले के मैनपुर और ओडि़शा राज्य के नुआपाड़ा का जंगल भ्रमण करते हुए बेस कैंप ओड से घने जंगलो मे 8 किमी की पैदल जंगलों की  ट्रैकिंग  करते हुए उंची पहाडियो के बीच स्थित कुलाप जलप्रपात के विहंगम नजारा और बनियाधस, कालीपगार जलप्रपात के नयनाभिराम दृश्य का मजा लिया। दो दिवसीय यात्रा अनुभव साझा करते हुए को-लीडर पुष्कर गोस्वामी ने बताया कि यात्रा में ओड़ के घने जंगलों के बीच स्थित विभिन्न जलप्रपातों की नैसर्गिक सुंदरता आकर्षक का केन्द्र रहा है।

वहाँ प्रकृति का विहंगम दृश्य अलौकिक है। ट्रैकिंग  दल में नीरज शुक्ला, आकाश चंद्राकर,प्रमोद शुक्ला, मोहन सुखरामणी, प्रसन्न नायडू, पुष्कर नाग, संदीप चंद्राकर, खुमेश्वर साहू, अथर्व चंद्राकर, भावेश नाग, तिजिल गोस्वामी आदि सदस्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट