धमतरी

गुरु पूर्णिमा पर सिहावा के संगीतकारों की सांकरा में मनमोहक प्रस्तुति
14-Jul-2025 10:39 PM
गुरु पूर्णिमा पर सिहावा के संगीतकारों की सांकरा में मनमोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 जुलाई।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिहावा नगरी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संगीतकारो द्वारा गुरु पूर्णिमा पूजन कर संगीतमय मानस गान का आयोजन महावीर पारा सांकरा के मंच पर भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर आयोजन को सफल बनाया। यह अपने आप में एक अनोखा पहल है जिसमें विभिन्न स्थानों के कलाकार एक साथ एक मंच पर भक्तिमय प्रस्तुति दी हो।  सभी संगीतकारों द्वारा भविष्य में भी एक साथ ऐसे आयोजन करने पर सहमति जताई जिससे आपस में भावनात्मक लगाव एवं एक दुसरे से  सीखने को मिलता है ।
इस अवसर पर राजेश गोसाईं वन सभापति जनपद पंचायत नगरी, सुप्रसिद्ध गायक राजेश पटेल सिहावा, शिवकुमार नेताम सांकरा, दानवीर साहु सांकरा, लिलेश साहु सांकरा, कमल किशोर साहु रानीगांव , प्रसिद्ध आर्गन मास्टर फलेश साहु सांकरा, गोपेन्द्र निषाद रानीगांव, हितेंद्र निर्मलकर सांकरा, बैजो मास्टर भोलु देवदास नवागांव, तीरथ श्रीमाली रामनगर , तबला वादक अरुण नेताम नवागांव, फलेन्द्र पटेल सांकरा, दीपचंद साहु सांकरा,  गोलु तारक हिन्छापुर , करण विश्वकर्मा नगरी, बुलंद दास मानिकपुरी ,पैड वादक खेमचंद  निषाद ,संजु पटेल , ईशु साहु , होमन  साहु,  मानस टीकाकार  जितेन्द्र कुमार साहू शिक्षक ,  लव कुमार साहू एवं साउंड सिस्टम गोलु डी जे महावीर पारा सांकरा एवं आयोजन में  विशेष सहयोग हुलेश्वर साहु, दीपक तारक , पिंकु साहू, सौरभ सिन्हा, अन्नु  सिन्हा, गुलशन साहु का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट