धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 जुलाई। संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के हिन्दी विभाग में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के निर्देशानुसार एमए हिन्दी द्वितीय सेमेस्टर के 34 विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत् समाचार प्रकाशन में उपयोग की जाने वाली मशीनों का संचालन, तकनीक एवं संपादकीय प्रशिक्षण का कौशल प्राप्त किया। पीजी कालेज कुरूद में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय समाचार पत्र के संपादक कृपाराम यादव ने पत्रकारिता में रोजगार की संभावनाएं, विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि संविधान ने मिडिया को चौथा स्तम्भ का दर्जा दिया है। समाचार पत्रों ने देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाई है। पहले पत्रकारिता एक मिशन की तरह मानी जाती थी, लेकिन बदलते दौर में यह क्षेत्र बाजारवाद से नहीं बच सका है। राष्ट्रहित एवं जनसरोकार की जगह अब व्यवसायिक हित हावी होने लगे हैं। फिर भी इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है।
उन्होंने कहा कि आईटी के इस दौर में शिक्षा एवं अपने कौशल से युवा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जगह बना सकते हैं। मिडिया घरानों के अलावा यूट्यूब जैसे शोसल प्लेटफार्म नये पत्रकारों की संभावना को खुला आकाश उपलब्ध कराने को तैयार हैं।कार्यक्रम में इंटर्नशिप प्रोग्राम हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके.पाण्डेय के निर्देशन व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एके.मिश्रा के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप कर रहे विधार्थियो को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इंटर्नशिप प्रोग्राम में देवकी सहित 34 छात्र छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य ने अतिथि संपादक का श्रीफल शाल भेंट कर सम्मान किया गया।