धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव के निर्देशन , टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त धमतरी के आदेशानुसार,चेतन हिन्दुजा के मार्गदर्शन व डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थान रुद्री नहर के पास किया गया । कार्यक्रम का थीम एक पेड़ मां के नाम पर रखा गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स- गाइड्स,रोवर- रेंजर्स , स्काउटर-गाइडर शामिल हुए।
चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त ने बताया कि एक स्काउट आजीवन स्काउट होता है। स्काउट विश्वसनीय वफादार एवं प्रकृति प्रेमी होता है तथा स्काउट मन, वचन व कर्म से शुद्ध होता है। आज हम वृक्षारोपण कर न केवल प्रकृति की रक्षा कर रहे हैं बल्कि हम अपने आने वाले नई परियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का एक प्रयास कर रहे हैं।
डोलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष ने बच्चों को जलवायु परिवर्तन, भीषण गर्मी से बचने वृक्षारोपण कर संरक्षण करने प्रेरित किया।
विनोद पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि एक ओर जहां संपूर्ण समाज विकास की दौड़ में अग्रसर होते जा रहे हैं तो वही दूसरी ओर प्रकृति प्रेम से विमुख होते जा रहे हैं। आज स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों को सेवाभाव एवं प्रकृति से जोडऩा समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान है ।
इस अवसर पर विनोद पांडे, उपाध्यक्ष डोलेश्वरी साहू ,समाज सेवी मुकेश यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट नेम लाल गंगेले जी, जिला संगठन आयुक्त गाइड हीना भेंसले , रेंजर लीडर योगिता कंवर, गाइडर ललिता साहू, स्काउटर दीनानाथ पांडे जी, रोवर कुणाल ठाकुर, सर्वोदय इंग्लिश स्कूल से गाइड वर्षा देवांगन ,महिमा साहू , दिव्यांका सोनकर आदि उपस्थित रही।