धमतरी

जनपद सभापति की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने दिए सुधार के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 जुलाई। भारतमाला सडक़ निर्माण के लिए फ्लाईऐश आपूर्ति एवं रेत परिवहन में दिन रात फर्राटे भर रही भारी भरकम वाहनों ने क्षेत्र की अधिकांश सडक़ों की हालत बिगाड़ दी है। जिससे इन सडक़ों पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। ऐसा ही नजारा नारी चारभांठा गाड़ाडीह तक बन रही सडक़ का है, जिसमें कीचड़ में फिसल कर आये दिन हादसे हो रहे हैं।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम नारी से गाड़ाडीह तक 12.2 किमी पक्की सडक़ को फिर से बनाने के लिए शासन ने करीब14 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। लोकनिर्माण विभाग की देखरेख में पुराने डामरीकृत परत को उखाड़ कर इसे नये सिरे से बनाने का काम किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा सडक़ लेबल ठीक करने के लिए डाला गया मुरुम बरसात के चलते कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिसमें फिसल कर स्कूली बच्चे एवं राहगीर आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
क्षेत्रवासियों को हो रही इस परेशानी को ठीक करने जनपद सभापति शकुन्तला रुपचंद देवांगन ने संबंधित विभागीय अधिकार को मौके पर तलब कर लोगों को हो रही कठनाई से अवगत कराया। क्षेत्र की निर्वाचित जागरूक महिला जनप्रतिनिधि ने कहा कि फिलहाल बरसात में सडक़ का नव निर्माण संभव नहीं है, लेकिन इसे चलने लायक तो बनाया जा सकता है। इसके लिए कीचड़ पैदा करने वाली मुरुम की जगह बारिक गिट्टी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि स्कूली बच्चों एवं आने जाने वाले लोगों को परेशान न होना पड़े।
मौके पर पहुँचे पीडब्ल्यूडी एसडीओ आरके शुक्ला ने जनपद सभापति की शिकायत को सही ठहराते हुए संबंधित ठेकेदार को बारिश में मुरुम की जगह गिट्टी का उपयोग करने का निर्देश दिया।
यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि बारिश के चलते क्षेत्र की बहुत सी सडक़ों की हालत बदहाल हो गई है। सडको पर बड़े -बड़े गड्डे बन गए हैं, और गड्डों में पानी भरा हुआ है। जिससे राहगीरों एवं स्कुली बच्चों को आने जाने में बहुत ही मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।