धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 जुलाई। समीपस्थ संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत प्राथमिक/ माध्यमिक शाला गोरेगांव में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से हुआ।
कार्यक्रम कन्हैयालाल नाग सरपंच गोरेगांव के मुख्य आतिथ्य एवं कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि जीवन लाल यादव उपसरपंच, संतराम यदुराज ग्राम पटेल, नारद राम साहू, ओम प्रकाश नेताम, किरण साहू चेतू राम साहू, सुनीति बाई, कुंती बाई कृष्णा बाई,आशा गौर,लोकेश बंजारे, संतोषी निषाद,लता साहू थे।
सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के द्वारा गुलाल व चंदन लगाकर मुंह मीठा कराया गया ।तत्पश्चात निशुल्क पाठ्य पुस्तक निशुल्क गणेश शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली व छठवीं के नव प्रवेशी छात्रों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा करवाया। सरपंच द्वारा अनुष्ठान की व्यवस्था किया गया था। सरपंच कन्हैयालाल नाग ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा की महत्व एवं आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को खीर पुरी खिलाकर सम्मान किया गया। छात्र-छात्राएं गणवेश,पुस्तक प्राप्त कर प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए।
कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक ने अपने संबोधन में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं को अतिथियों के समक्ष रखा एवं शालाप्रवेश उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर शिक्षक राकेश, चंद्रप्रभा साहू ,गीतांजलि मेश्राम, ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव, ऋषिकेश साहू, ़लावण्या सार्वा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां के नाम एक पेड़ लगाया गया साथ में सुरक्षा करने को कहा।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक चुलेश्वरी पायल व आभार प्रदर्शन राकेश कुमार कोसरिया शिक्षक द्वारा किया गया।