धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जुलाई। कुरूद के चंडी मंदिर और काली मंदिर में चोरों को पकडऩे पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर और विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर ने गुलदस्ता भेंटकर एसपी एवं एसडीओपी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नगर प्रशासन की ओर से विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही।
मंगलवार को धमतरी पुलिस कप्तान एवं कुरूद एसडीओपी से मुलाकात कर नपंअध्यक्ष चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा के द्वारा नक्सलवाद, अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है। ताकि प्रदेश में अमन शकून कायम रहे। इसी के तहत हम भी कुरूद में बाहर से आये लोगों की जांच करेंगे। रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी, सहित बाहरी लोगों का सर्वे कराया जा रहा है, संदिग्ध लोगों की सूचीबद्ध करके सरकार को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर में महिला कमांडो के निरंतर सक्रियता से अवैध नशा एवं नशीली दवाईयों के उपयोग में गिरावट आई है। किंतु अभी भी अपराधियों का हौसला कम नहीं हुआ है। सार्वजनिक जगहों पर नशा बेचने वाले लोगों को कुछ सफेदपोश लोग संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे लोग जनता के सामने बहुत जल्द बेनक़ाब होंगे। नपंअध्यक्ष ने कहा कि नगर के प्रमुख मंदिरों, चौक चौराहों एवं सार्वजनिक शौचालयों में अध्यक्ष-पार्षद निधि से सीसी कैमरा लगाने पीआईसी में प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा एक पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था की जाएगी जिसमें पुलिस बल और नगर प्रशासन के कर्मचारी रोड ट्रैफिक को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्यवाही, महिला कमांडों की सुरक्षा आदि बातों का ध्यान रखेंगे। विधायक प्रतिनिधि श्री चन्द्राकर ने कहा कि विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के द्वारा कुरूद को नगर पालिका बनाने शासकीय प्रक्रियाओं को पुरा करने निर्देश दिया गया है, शीघ्र ही कुरूद को नगर पालिका का दर्जा मिलेगा।।