धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जुलाई। भूसरेंगा के शासकीय हाई स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत धमतरी की पूर्व सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुर्इं। उन्होंने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक वंदन, गुलदस्ता भेंटकर और मुँह मीठा कराकर विद्यालय में नवप्रवेश कराया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुरूद विधानसभा के ग्राम पंचायत भुसरेंगा में विद्यालय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों के करकमलों से नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण एवं पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तारिणी चंद्राकर ने शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का यह मंदिर आपके सभी सपनों को साकार करने का माध्यम बनेगा। विद्यार्थी पूरे आत्मविश्वास एवं ईमानदारी के साथ पढ़ाई करे और पुस्तकों के प्रति प्रेम का भाव जगाए। इस मौके पर उन्होंने स्कूल प्रांगण में फलदार, छायेदार पौधे लगाए गए और ग्रामवासियों को इसके संरक्षण की जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य यदुनंदन साहू, पूर्व सरपंच रामाधीन निर्मलकर, रिशन साहू, महिम शुक्ला, सदानंद साहू, गजेंद्र साहू, लीलेश साहू, चंपा पाल, गणेश यादव, मिलाप पाल,व्याख्याता गीता यादव, लता देवांगन, सुनीता कोसरिया, कल्याणसिंह कोसरे सहित पालक और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।