धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 जुलाई। गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी के तत्वावधान में महामाई फरसिया क्षेत्र में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।कार्यशाला की मुख्य अतिथि गोंडवाना समाज के संरक्षक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक, अध्य्क्षता जवाहर मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना उपक्षेत्र महामाया फरसिया , विशिष्ट अतिथि मया राम नागवंशी अध्यक्ष उपक्षेत्र दुगली, विशिष्ट अतिथि जोहन नेताम उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग तहसील नगरी, द्वारका नेताम कर्मचारी सदस्य कर्मचारी प्रभाग तहसील नगरी , बंसीलाल सोरी पूर्व ज.पं. सदस्य सभापति, रामसिंह पूर्व सरपंच ,बालाराम मांडवी,विमल मरकाम,दिनेश मांडवी,सुभाष सोरी एवं सामाजिक जनो के आतिथ्य में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम बुढ़ा देव की पूजा अर्चना एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात प्रारंभ हुआ। एकदिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा कर्मचारी प्रभाग के उपाध्यक्ष जोहन नेताम द्वारा बताया गया। तत्पश्चात अंतरजाति एवं सजातीय विवाह पर बंसीलाल सोरी द्वारा सजातीय विवाह पर अपना विचार रखे और अंतरजाति विवाह के दुष्परिणामों को समाज के बीच अपना विचार रखा।
डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा नशा के दुष्परिणाम एवं नशा मुक्त समाज का परिवार और समाज की आर्थिक, सामाजिक और नैतिक गुणों के विकास पर प्रभाव तथा सामाजिक व्यवस्था टांडा मुंडा कुंडा एवं धर्मांतरण का समाज और राष्ट्र पर होने वाले प्रभाव पर का सारगर्भित उद्बोधन दिया।
मयाराम नागवंशी द्वारा गोत्र ज्ञान, स्थानीय संगठन संचालन पर एवं मातृशक्ति और युवा यूतियों को समाज एवं अपनी आर्थिक उन्नति के लिए संबोधित किया द्य शिक्षा के क्षेत्र में जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा वर्तमान परिवेश में शिक्षा संस्कार एवं स्वरोजगार पर कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान समाज के लोगो से किया द्य बाला राम मंडावी द्वारा भी समाज को सम्बोधित किया गया। दिनेश मंडावी एवं सुभाष सोरी द्वारा पेसा एक्ट कानून का विस्तार में बताया गया। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए गोंडवाना समाज उप क्षेत्र महामाई फरसिया के संरक्षक राजाराम मांडवी, परदेसी राम कुंजम , दिलीप मरकाम, भगवान नेताम अध्यक्ष , जवाहरलाल मरकाम उपाध्यक्ष , डिगेश नेताम , रासेश्वर मरकाम मुड़ादार , धनेश मरकाम , जयकुमार नेताम महामंत्री , प्रभु नेताम तहसील सदस्य , नरेंद्र मरकाम, श्यामाचरण मंडावी सचिव, प्रकाश नेताम, भूपेंद्र कुंजाम कोषाध्यक्ष, हेमंत ठाकुर , राजाराम, राजकुमार मरकाम सलाहकार, सोहन मरकाम, कोमल नेताम, सीताराम मरकाम, रामरतन ध्रुव, धनेश नेताम , कर्मचारी प्रभाग अध्यक्ष गांधीराम मरकाम, वित सचिव केशव टेकाम, युवा प्रभाग अध्यक्ष ऋषि ओटी, युवती प्रभाग अध्यक्ष जगबती कोर्राम, महिला प्रभाग अध्यक्ष जगबती नेताम , तहसील सदस्य गोमती नेताम, कार्यशाला में महामाई फरसिया उप क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में गोंडवाना समाज के युवा -युवीतियाँ समाज के महिला -पुरुष उपस्थिति थे। कार्यशाला का आभार गोंडवाना उप क्षेत्र महामाई फरसिया के अध्यक्ष जवाहर मरकाम द्वारा किया गया।