धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जून। प्राथमिक शाला- सामतरा में नए शैक्षणिक सत्र का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को फूल माला बनाकर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। गणवेश ,कॉपी ,पेन एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर सभी को खीर पूरी खिलाया गया।
मुख्य अतिथि कन्हैयालाल नाग सरपंच गोरेगांव ,अध्यक्षता श्रीमती उषा साहू प्रधान पाठक, व विशिष्ट अतिथि जीवनलाल यादव उप सरपंच, ओम प्रकाश सोम, सरस्वती नाग, दिनेश चिण्डा, दीनदयाल सोम, पूनम कश्यप, रेखा ध्रुव ,कविता सोम, लोकेश्वरी ध्रुव, रुक्मणी नाग, भगवती ध्रुव ,अमरौतीन बाई, दुर्गा चिण्डा, माधुरी चिण्डा, सुनील कुमार, रोशन लाल नेताम ,गिरजा शंकर ध्रुव थे।
कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद शाला के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्रधान पाठक उषा साहू के द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । शिक्षा विभाग की योजनाओं को अतिथियों के समक्ष रखी गई। कक्षा पहली में दाखिल नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों के द्वारा गुलाल एवं पुष्पहार से मुकुट एवं मुह मीठा कराकर गणवेश व पाठ्यक्रम पुस्तक कॉपी वितरण कर स्वागत किया गया।
2024-25 वार्षिक परीक्षा परिणाम में सभी प्रथम, द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान पाठक के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सरपंच के द्वारा बच्चों के लिए पेन कॉपी व मीठा की व्यवस्था किया गया और शाला में फलदार वृक्ष रोपण किया गया। कन्हैयालाल नाग सरपंच ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता मूलभूत समस्याओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर रसोईया एवं समस्त छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उषा साहू व आभार प्रदर्शन दूज नेताम ने किया।