धमतरी

ओबीसी संयोजन समिति ने मनाई शाहू महाराज की जयंती
28-Jun-2025 4:04 PM
ओबीसी संयोजन समिति ने मनाई शाहू महाराज की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 28 जून। ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ द्वारा लोकतंत्रवादी समाज सुधारक कोल्हापुर रियासत के  महाराज छत्रपति शाहू महाराज का जन्मोत्सव 26 जून को मनाया गया ।

 सिन्हा समाज भवन कुरूद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने बताया कि छत्रपति शाहू महाराज मूलत: कुनबी-कुर्मी समाज से थे। जिन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले के कार्यों को आगे बढ़ते हुए अपने रियासत में सबसे पहले पिछड़ों के लिए शिक्षा में आरक्षण की शुरूआत की और धर्म से ऊपर उठकर प्राथमिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य किया। साहू  महाराज द्वारा पहली बार गैर ब्राह्मण को वेद पढ़ाने और सुनाने का अधिकार देकर क्रांतिकारी कदम उठाया। साथ ही एक मराठा विद्ववान को छत्रजगत गुरु की उपाधि दी। लेकिन आज दुर्भाग्य से साहू महाराज के विचारों को महत्व नहीं दिया जा रहा है।

 राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू ने कहा कि शाहू महाराज गैर ब्राह्मणों को सरकारी नौकरियों एवं राजनीति में भागीदारी देने के लिए 1916 में टेक्नरैयत एसोसिएशन की स्थापना की, और पिछड़े वर्गों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाने जगह-जगह छात्रावास और स्कूल की स्थापना करा छात्रवृत्ति का शुरूआत किया था।

 कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने छत्रपति साहू महाराज के विचारों को आत्मशात करने पर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी समारू सिंन्हा ने एवं आभार रामकुमार सिन्हा ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर सदानंद साहू, बसंत ध्रुव, गोकुलेश सिंन्हा ,अयोध्या पटेल, नरेश सिन्हा ,अविनाश साहू ,डुमन साहू, शंकर भार्गव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट