धमतरी

हर्षोंल्लास से निकली जगन्नाथ की रथयात्राहर्षोंल्लास से निकली जगन्नाथ की रथयात्रा
28-Jun-2025 3:08 PM
हर्षोंल्लास से निकली जगन्नाथ की रथयात्राहर्षोंल्लास से निकली जगन्नाथ की रथयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 जून। नगर सहित अंचल में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। प्राचीन श्रीराम मंदिर, गांधी चौक एवं मंडी चौक से सजे धजे रथ में भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्तियों को रख भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली ।

शुक्रवार को दोपहर बाद अलग-अलग दिशाओं से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई । जिसके दर्शन के लिए नगर एवं ग्रामीण अंचल से सैकड़ों लोग पहुंचे। रथ से सभी श्रद्धालुओं को गजामूंग का प्रसाद दिया गया।

नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, शेखर चन्द्राकर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पूजा अर्चना के बाद रथ खिंच कर अपनी आस्था प्रकट की। जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, तारणी चन्द्राकर, मनीष साहू, प्रमोद साहू आदि कांग्रेसियों ने भी भगवान जगन्नाथ बलभद्र और शुभद्रा के रथ को खिंच कर आगे बढ़ाया। कारगिल चौक में हनुमान सेवा समिति के मालकराम साहू, प्रकाश धीवर, राजेन्द्र गुप्ता, खिल्लू देवांगन आदि ने रथयात्रा का स्वागत कर प्रसादी वितरण किया।

 

प्राचीन श्रीराम मंदिर में महंत अखिलेशदास वैष्णव, ओमप्रकाश, शौरभ महावर, महावीर गुप्ता, मोहन अग्रवाल, नारायण शर्मा आदि ने पूजा-अर्चना के बाद रथयात्रा शुरू की। गांधी चौक में पुजारी जीतेन्द्र नाथ योगी, नकूल मिश्रा, प्रभुराम सिन्हा, तिलक सेन आदि भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली ।

पुरानी मंडी चौक से मुकेश कुमार की अगुआई में रथयात्रा निकाली गई। अलग अलग दिशा से निकले तीनों रथ महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले, जो पुराना बाजार, हुतात्मा चौक, सरोजनी चौक, कारगिल चौक होते नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से रथ खींच पुण्य लाभ अर्जित किया।

रथ से भक्तों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।


अन्य पोस्ट