धमतरी
बसंत के शिष्यों ने दी संगीत विवि में प्रतियोगी परीक्षा
26-Jun-2025 7:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 जून। इंदिरा गांधी संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा में बसंत फाउंडेशन के 12 प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लिया। क्षेत्र वासियों ने इन कलासधकोंं को शुभकामना देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि सभी प्रतिभागी कला की परीक्षा में सफल हों और जीवन के संघर्षों में भी मजबूती से खड़े रहें।
फाउंडेशन संस्थापक प्रसिद्ध चित्रकार बसंत साहू ने बताया कि कला एक साधना है। साधक वही जो सृजन से समाज को रोशन करे। यह दर्शन फाउंडेशन के मूल में है, जो बच्चों को केवल तकनीकी कौशल सिखाने के बजाय उन्हें समाज के लिए सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्ति बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने अपने सभी छात्रों के प्रति गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उड़ान ऊँची हो, आपके रंग देश की पहचान बनें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


