धमतरी

परखंदा में भाजपा की संकल्प सभा
21-Jun-2025 6:46 PM
परखंदा में भाजपा की संकल्प सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 21 जून। ग्राम परखंदा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धि बताई गई।

कार्यक्रम प्रभारी नवागांव सरपंच टिकेश साहू ने  उपस्थित जनों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की राह में ऐतिहासिक प्रगति की है। उनके मजबूत और नेतृत्व में भारत ने हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढऩे का साहस दिखाया है। हमारे जवानों की वीरता से सीमाएं सुरक्षित है और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत एक उभरती हुई वैश्विक आर्थिक शक्ति बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मंत्र ने देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व सोसायटी अध्यक्ष चैनसिंह साहू एवं सरपंच प्रतिनिधि मोहित साहू ने बताया कि आज देश का हर वर्ग और हर क्षेत्र एक साझा संकल्प के साथ विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर चंपू निर्मलकर, लखन कश्यप, टेकराम, गिरेंद्र साहू, मुन्ना, मिलन निषाद, पंड़ाराम, मोहन साहू, दीवान निषाद, नरोत्तम, मुकेश साहू, झम्मन, भारत, संतोष निषाद, संजय, देवेंद्र, सांवत, शत्रुघ्न, युवराज, पन्ना सोनकर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट