धमतरी

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
21-Jun-2025 6:44 PM
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 जून। नगर पंचायत भखारा के शीतला तालाब में  जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर बीमारियों से बचाव के लिए वातावरण को रखें हराभरा बनाए रखने की जरूरत बताई।

कोलियारी रोड में स्थानीय शीतला तालाब पार में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद छबिलाल निर्मलकर, झम्मन साहू, कमलेश चंदेल एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण का किया गया। विधायक प्रतिनिधि हरख जैन की अगुवाई में कनेर, बरगद, नीम, करंज, कदंब ,सीताफल आदि फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर सभी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। स्वच्छ हवा पानी एवं पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षों का होना आवश्यक है।

इसलिए हर इंसान को स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण का दायित्व निभाना चाहिए। ताकि हम गंभीर बीमारियों एवं प्राकृतिक आपदाओं को कम करने में सहायक की भूमिका निभा सकें। इस मौके पर नगर के पर्यावरण प्रेमी एवं नगर पंचायत कर्मचारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट