धमतरी

सौ दिनों का रिपोर्ट कार्ड, कुरुद नपं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
20-Jun-2025 3:33 PM
सौ दिनों का रिपोर्ट कार्ड,  कुरुद नपं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 जून। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर के गृह नगर वाली नगर पंचायत ने अपने सौ दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का गौरव हासिल किया है। इसके लिए अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के मार्गदर्शन, सहयोगी पार्षदों, नागरिकों एवं विभिन्न संग संगठनों का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत कुरूद का वर्तमान परिषद ज्योति भानु चन्द्राकर के नेतृत्व में 8 मार्च को कार्यभार सम्हाला था। तब से मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार के सुशासन और विधायक अजय चन्द्राकर के विकास रथ को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। जिसके तहत कुरूद के प्रत्येक वार्डों से लगभग 500 महिलाओं को संगठित कर महिला कमांडो समिति बनाया। जिसकी कमान अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर एवं एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने सम्हाली, और नगर में नशाखोरों के लिए आफत पैदा कर दी। न रुकेंगे न थकेंगे का संकल्प लेकर चलने वाली महिला अध्यक्ष ने अल्पमत वाली निकाय में बिना शोर सराबे के परिषद और पीआईसी बैठक करके नगर विकास के प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगवा अपने समन्वय कौशल का प्रदर्शन किया।

हालांकि वर्षों से लंबित अतिक्रमण हटाओ अभियान में परिषद के सामने कुछ चुनौतियों आई लेकिन मजबूत नेता और पार्टी कैडर के सहारे इस मुहिम को भी सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाया गया। एक सप्ताह में बेजा कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर नगर की तस्वीर बदलने का सराहनीय प्रयास किया गया। जिसके चलते सब्जी मंडी को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। इन सौ दिनों नगर पंचायत के माध्यम से आधा दर्जन सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आम लोगों की सीधी भागीदारी रही। गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावा पब्लिक टायलेटों का कायाकल्प किया गया। अब नगर में बरसात से जलभराव न हो इस हेतु छोटी बड़ी नालियों का सफ़ाई कार्य युद्ध गति से जारी है।

अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि नया नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए 1 करोड़ 68 लाख, गंदे पानी को फिल्टर कर गार्डन एवं कृषि कार्यों के लिए उपयोगी पानी बनाने जैसे कार्य के लिए 2 करोड़ 69 लाख रुपये की स्वीकृति अभी हाल ही में मिली है।

 

इतने कम समय में छत्तीसगढ के 114 नगर पंचायतों में कुरूद नगर पंचायत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

 इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विभागीय मंत्री अरूण साव,विधायक अजय चन्द्राकर, पार्षद दल, नगरवासी,व्यापारी, मिडिया को जाता है।

 विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने कहा कि अभी तो शुरुआत है हमारे नेता अजय चन्द्राकर की अगुआई में आने वाले समय में नगर विकास की नई उचाईयों को छुने के लिए बेताब है।।


अन्य पोस्ट