धमतरी

बदमाशों ने घेरकर पुलिस जवान को पीटा, एक गिरफ्तार, बाकी फरार
16-Jun-2025 8:31 PM
बदमाशों ने घेरकर पुलिस जवान को पीटा, एक गिरफ्तार, बाकी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 16 जून। गश्त पर निकले पुलिस जवान ने शराब दुकान के पास खुलेआम शराब पीते युवकों को देखकर उन्हें खदेडऩे की प्रयास किया, तो  बदमाशों ने उसे घेर लिया और अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। आसपास मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा। 

14 जून की रात चर्रा रोड कुरुद स्थित शराब दुकान के पास कुछ बदमाशों ने एक पुलिस जवान को घेरकर पीट दिया।

घटना की खबर पाकर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची। पुलिस बल को देखकर बदमाश भाग निकले।

इस बारे में टीआई राजेश जगत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अब तक एक युवक को पकडक़र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दूसरे फरार लोगों की तलाश जारी है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सिविल अस्पताल में भी कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना घटी थी। जिसमें किसी बात से गुस्साए नशेड़ी युवकों ने कुछ जूनियर डॉक्टरों को ब्लैड लेकर मारने के लिए दौड़ाया था, इस घटना से डरे दो डाक्टर उस दिन से ड्यूटी पर नहीं आ रहें हैं। हालांकि बीएमओ यूस नवरत्न ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है।

कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला एक और मामला 7 जून को सामने आया। जब अतिक्रमण हटाओ अभियान को लीड कर रहे नगर पंचायत सीएमओ महेन्द्र गुप्ता से कुछ युवक दुव्र्यवहार करने लगे।

अधिकारी ने जब उन्हें डांटा तो माहौल बिगड़ गया। रात में 15 से 20 युवक थाने पहुंचे और अपशब्द कहते हुए हंगामा करने लगे। यह सब थाने के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। 

आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।


अन्य पोस्ट