धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जून। हाइवा परिवहन संघ कुरुद के नए पदाधिकारियों का चयन आम सहमति से किया गया। अध्यक्ष पद का दायित्व निर्मल चन्द्राकर को सौंपा गया है। रुपचंद देवांगन उपाध्यक्ष, उज्ज्वल चन्द्राकर कोषाध्यक्ष, मोहित साहू को सचिव बनाया गया है।
मंदरौद स्थित चुनमुन रेस्टोरेंट में हुई बैठक में कुरुद ब्लॉक के सभी हाइवा मालिकों की बैठक आहुत की गई, जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर संगठन के नये पदाधिकारियों का चयन करने का निर्णय लिया गया।
वरिष्ठ सदस्यों से मंत्रणा उपरांत आमराय से बाबुलाल साहू, नवीन चन्द्राकर, सुशील आसरानी, मोनू चन्द्राकर को संरक्षक बनाया गया। साथ ही अध्यक्ष पद पर निर्मल चन्द्राकर की ताजपोशी की गई। इसके अलावा रुपचंद देवांगन उपाध्यक्ष, उज्ज्वल चन्द्राकर कोषाध्यक्ष, मोहित साहू सचिव पद पर चुने गए।
परिवहन संघ कुरुद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चन्द्राकर ने ख़ुद पर भरोसा किए जाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करने हुए कहा कि माइनिंग, रेवन्यू, पुलिस, फारेस्ट, एरिकेशन, ट्रैफिक, पंचायत विभाग एवं ग्रामीणों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर संगठन के हितों प्राथमिकता देने काम करेंगे। इस मौके पर जयेश नवलानी, बिट्टू ठाकुर, अश्वनी साहू, अतुल आसरानी, मदन साहू, राजू लहरे, डोमन चौधरी, श्याम साहू, लोकेश, सत्यप्रकाश, गिरीराज, देवेंद्र, धनंजय, हुलेश साहू, विपिन सिन्हा आदि उपस्थित थे।


