धमतरी

कलश यात्रा, आदिवासी नृत्य, देव स्थापना के साथ नगारची समाज महासम्मेलन शुरु
15-Jun-2025 3:38 PM
कलश यात्रा, आदिवासी नृत्य, देव स्थापना के साथ नगारची समाज महासम्मेलन शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 जून। कलश यात्रा, आदिवासी नृत्य, देव स्थापना के साथ कुरुद तहसील आदिवासी नगारची समाज के दो दिवसीय महासम्मेलन का आगाज हुआ।

प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, अध्यक्षता देवनाथ नेताम, रामनारायण नागरची, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत, विधायक प्रतिनिधि चन्द्राकर भानु चन्द्राकर एवं समाजिक पदाधिकारियों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

 स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कुरूद में 14-15 जून तक चलने वाले आदिवासी नागरची समाज के अधिवेशन में शामिल हुए अतिथियों का समाज की ओर से बाजे गाजे के साथ फूल मालाओं और पीला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

 

कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए अतिथियों ने उनकी मांगों को विधायक अजय चन्द्राकर एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के माध्यम से पूरा करने का भरोसा दिलाया।  प्रथम नागरिक श्रीमती चन्द्राकर ने प्रदेश भर से आये नागरची समाज के पदाधिकारियों का कुरुद वासियों की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर सरिता नगारची, तरुण, महेश, नरेन्द्र, माखन, प्रेमलाल, गोकुल, दिलीप, मदन,  रामकिशुन, ललीत, हितेश, संतोष, प्रेमकुमार, संतराम, बलराम, कालीचरण, रामप्यारे नगारची, सतीश मरकाम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट